Pm Kusum Yojana 2024 : Solar Pump Yojana, Subsidy, online Registration, Documents,

Pm Kusum Subsidy Yojana 2024: प्रधान मंत्री कुसुम योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाये जाने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है | इस योजना का शुरुवात सन्न 2019 में किया गया था | इस योजना के माध्यम से 90% की Subsidy दी जाती है और 10% किसान को अपने खर से लगाना पड़ता है |

प्रधान मंत्री कुसुम योजना आज लाखो किसानो का भरोसा बन गया है इस योजना का लाभ बहुत से किसान ले रहे है | अगर आप भी अपने खेत मे सोलर पैनल लगवाना चाहते है | इस योजना का लाभ लेना चाहते है | तो आप ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का का लाभ ले सकते हैं |

प्रधानमंत्री कुसुम योजना 2024 के जरिये सोलर पंप लगवाए 1

प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्या है?

हमारे देश मे बहुत से किसान है जो सिचाई करने के लिए डीजल या पेट्रोल का उपयोग जिसके कारण बहुत खर्च हो जाता था | जिससे से मुनको फसल का उचित मूल्य नही मिल पता है और ढेर साडी समस्याओ का सामना करना पड़ता है |

यही सारी समस्याओ को देखते हुए ” Pradhan Mantri Kusum Yojana” लाया गया इस योजना के तहत किसानो को सोलर पंप दिए जाते है | जिससे को अच्छे से सिचाई कर सके और जिससे उनका फसल का उचित मूल्य मिल सके |

Pradhan Mantri Kusum Subsidy Yojana 2024 Overview

योजना का नाम Pradhan Mantri Kusum Yojana
शुरू किसने कियाकेंद्र सरकार तथा राज्य सरकार
लाभार्थीदेश के किसान
आवेदन प्रक्रियाOnline
Official Websitepmkusum.mnre.gov.in

PM कुसुम के लिए कौन पात्र है? : Eligibility

  • किसान भारत का मूल नागरिक होना चाहिए |
  • किसान के पास 0.4 हेक्टेयर से जमींन कम नही होनी चाहिये |
  • किसान के पास पहले से बिजली का कोई कनेक्शन नही होनी चाहिए |
  • उनके पास जमीं की जमाबंदी और आवश्यक दस्तावेज़ होनी चाहिए |

PM कुसुम योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है? : Subsidy for Kusum Solar Pump

Pradhan mantri kusum yojana के तहत केंद्र सरकार के द्वारा 60% तथा राज्य सरकार के द्वारा 30% की Subsidy मिलती है | 10% की लगत किसान को घर से लगाना पड़ता है |

जिससे हमारे देश के गरीब से गरीब किसान अपने खेत मे सोलर पंप लगवा कर इस योजना का लाभ ले सकें | जिससे उनका खर्च कम हो और अपने फसल को उचित मूल्य पर बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सके |

PM कुसुम योजना में क्या क्या मिलता है? : Benefits of Pm Kusum Yojana

  • Solar Panel :- Motor Pump के HP के अनुसार कम या ज्यादा Plates एवं Watts वाले Solar Panels दिए और Setup किए जाते हैं।
  • Motor :- जब आप आवेदन करते हैं SOLAR PUMP के लिए तब आपसे मोटर का HP पूछा जाता है, तो आपको इसी के अनुसार upto 7.5 HP तक का दिया जा सकता है |
  • Controller :- Motor Pump को चालू या बंद करने के लिए Controller दिया जाता है जिसके माध्यम से कई सारी अन्य जानकारी भी प्राप्त होती है | वही कई सारे controller में अगर Motor में कुछ खराबी है तो उसका भी संकेत हमे इसके जरिये मिलता है और हम इस Controller को मोबाइल से भी Control कर सकते हैं इसका मतलब की हम अपने मोबाइल के जरिये अपने सोलर पंप को चालू या बंद कर सकते है |
  • Cables :- जितना भी Cable की आवश्यकता होती है Solar Pump और Motor Pump को Controller के माध्यम से जोड़ने, वो सभी उपयुक्त Wire इस योजना के तहत प्रदान किया जाता है|

PM Kusum Solar Pump Yojana में आवश्यक दस्तावेज |

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खता नंबर
  • राशन कार्ड
  • रजिस्ट्रेशन की कॉपी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जमींन की जमाबंदी की कॉपी

Pm Kusum Yojana 2024 – Online Registration कैसे करे ?

इस योजना मे आवेदन करने के लिए दिए गये Steps को Follow करें |

  • सबसे पहले इस योजना के Official वेबसाइट https://pmkusum.mnre.gov.in/landing.html पर Visit करे, या Click करें |
  • Menu Bar” पर Click करें |
SCREENSHORT OF HOME PAGE PM KUSUM YOJANA
  • उसके बाद “State Portal Links” पर Click करें |
SCREENSHORT MENU PAGE OF PM KUSUM YOJANA
  • वहा पर आपके सामने पुरे राज्य का लिस्ट खुल जायेगा |
SCREENSHORT OF DROP DOWN MENU PAGE PM KUSUM YOJANA 1
  • आप अपने राज्य पर Click कर आप इस योजना मे दिए गये सभी जानकारी को Fill कर दे |
  • उसके बाद निचे दिए गये Submit के Option पर Click कर रसीद को Print कर लें |
  • उसके बाद आपके द्वारा दी गयी जानकारी को जाच किया जायेगा |
  • जानकारी सही पाए जाने पर आपके आवेदन को स्वीकार कर लिया जायेगा |

Pm Kusum Yojana Status कैसे Check करे?

अगर आप प्रधान मंत्री कुसुम योजना का Status चेक करना चाहते है तो दिए Steps को Follow करें |

  • सबसे पहले इस योजना के Official वेबसाइट https://pmkusum.mnre.gov.in/landing.html पर Visit करे, या Click करें |
  • “Menu Bar” पर Click करें |
  • उसके बाद “State Portal Links” पर Click करें |
  • वहा पर आपके सामने पुरे राज्य का लिस्ट खुल जायेगा |
  • अपने राज्य पर कर दिए गये “TRACK APPLICATION” पर Click करें |
SREENSHORT OF TRACK APPLICATION PAGE FOR PM KUSUM
  • निचे दिए गये Application No. और Mobile No. Fill कर आप अपना Application status देख सकते हैं |

Pm Kusum Yojana Contact Detail

  • (Toll Free ) – 1800-180-3333
  • Email – pmkusum.mnre.gov.in
  • Location Add. – Atal Akshay Urja Bhawan,
     CGO Complex, Lodhi Road,New Delhi – 110003, India

Leave a Comment

Join Now