दोस्तों, आज के इस Digital युग में हर कोई अपने मोबाइल, कंप्यूटर पे Internet का इस्तेमाल अलग अलग कामो लिए कर रहे हैं तो वही कुछ लोग Internet से घर बैठे पैसे भी कमा रहे हैं |
क्या आप भी internet (online) के जरिये घर बैठे पैसे कमाने चाहते हैं, अगर हां तो आप बिलकुल सही जगह पे हैं | आज से कुछ साल पहले मै भी आपकी तरह internet पे सर्च किया करता था – ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में |
फिर मुझे Blogging के बारे में पता चला और मै आज Internet के जरिये अच्छा खासा कमा रहा हु और भी कई सारे तरीके हैं जो मै आपको बताऊंगा जीन से आप Online Earning from Home कर सकते हैं |
Ghar Baithe Online पैसे कमाने के लिए किन चीजो की जरुरत है ?
कुछ basic चीजों की जरूरत होती है अगर आप ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना चाहते हैं, जो कि लगभग सभी के पास उपलब्ध होती हैं:
- Laptop: अगर आपके पास एक Laptop है, तो काफी सही रहेगा। अगर नहीं है, तो आप फिर भी कुछ चीजें आसानी से अपने मोबाइल के जरिए कर सकते हैं पैसे कमाने के लिए।
- Mobile: यह तो होना ही चाहिए किसी भी condition में।
- Internet: अगर आप ये content पढ़ रहे हैं, इसका मतलब already आपके पास Internet के access है, जो कि जरूरी है ऑनलाइन work के लिए।
- Bank Account: एक bank account भी जरूरी है ताकि आप अपने कमाए हुए पैसे को आसानी से Transfer कर सकें।
अगर ये चार चीजें हैं, तो आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
Concept Online/Offline पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?
दुनिया में जितने भी तरीके हैं पैसा कमाने के सभी में Earning के Concept same है जैसे जब आप किसी को Value Provide करते हो तो उसके बदले आपको पैसे मिलते हैं |
यह Value किसी भी तरीके के हो सकते हैं जैसे आप किसी का Problem किसी Service या Product के जरिये Solve करोगे तो जाहिर सी बात है इसके बदले आपको पैसे मिल जायेंगे |
आप जब Youtube पे जिसकी विडियो देखते हो तो वो आपको कुछ न कुछ Value Provide कर रहा है तब ही आप उसका विडियो देख रहे हो और फिर इसके बदले उसको पैसे मिल ही जायेंगे |
और एक बात, Value Provide करने के लिए आपको Skills की जरुरत होती हैं |
Content Creation के जरिये ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
आज के समय में जो सबसे ज्यादा Popular और असान तरीके पैसे कमाने के हैं वो है Content Create करके | Internet पे content आप कई तरीको से Create कर सकते हो जैसे Video, Text और Image के form में |
Content Creation के जरिये पैसे कमाने में कम से कम 6 महीने – 1 साल लगेंगे, इसलिए आपको Patience, Hard work और Consistency रहना पड़ेगा, लेकिन एक बार कमाई सुरु होगयी तो आपकी जिंदगी बदल सकती हैं |
आईये जानते हैं थोड़ा विस्तार से आप internet पे कैसे अलग अलग Format में content Create कर सकते हैं और Monetize कर earning कैसे कर सकते हैं |
1. Blogging
Blogging में आप एक website बनाते हो जिसमे आप किसी एक Topic से सम्बंधित Article लिखते हो और ऐसे website को Blog कहा जाता है और इस process को blogging कहा जाता है और जो ये कार्य करता है उसे blogger कहते हैं |
जब आपके website या blog पे आपके लिखे हुए Article को पढने लोग आते हैं तो आप कमाई कर सकते हो, जितने ज्यादा लोग आयेंगे उतना जाता कमाई होगा |
अब लोग कैसे आयेंगे आपके blog पे ?
इसके कई तरीके हैं जैसे SEO (Search Engine Optimization) के जरिये , जब कोई गूगल पे search करता है आपके article के topic को तब अगर आपका website या blog top पे रैंक करे तो वहा से लोग Click करके आपके website पे आजायेंगे |
आपको अपने website को गूगल पे rank करवाने के लिए SEO सीखना पड़ेगा |आप चाहे तो Social Media के जरिये भी अपने blog पे Traffic लाकर कमाई कर सकते हैं |
आप अपने blog को Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsor Content के जरिये monetize कर सकते हैं जिसमे से सबसे popular तरीका है google adsense |
2. Youtube
अभी के समय में सभी लोग youtube पे कुछ न कुछ विडियो देखते रहते हैं लेकिन इसे पैसा कम ही लोग कमा रहे हैं |
जो लोग भी इसे पैसा कमा रहे हैं वो ज्यादातर लाखो में कमा रहे हैं और लम्बे समय से कमाई कर रहे हैं लेकिन वही काफी सारे लोग videos बना रहे हैं लेकिन वो कमा नही पा रहे हैं |
इसका सीधा सा कारण है कि लोग इनके videos को देखने में इच्छुक नही हैं |
Youtube से पैसा कमाने के लिए आपको अच्छे Videos बनाने पड़ेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग देखे और उनको Value Provide हो |
Youtube पे videos बनाने के लिए आप सिर्फ अपने मोबाइल से आसानी से shooting और editing कर youtube पर upload कर सकते हैं |
जब आपका youtube channel कुछ Criteria पूरा करने के बाद Monetize हो जाता है तो आप Google adsense के जरिये कमाई करना सुरु कर सकते हैं जो कि सबसे popular तरीका है |
हालांकि आप कई तरीको से youtube पे पैसे कम सकते हैं जैसे Affiliate Product या Service Promote करके, Sponsorship, खुद के product या service बेच कर, ऐसे कई सारे तरीके हैं |
3. Instagram
जिस तरीके से YouTube या Blog पर ads के जरिए earning की जाती है, उस तरीके से Instagram पर आप ads के जरिए अपने Reels को monetize नहीं कर सकते हैं।
लेकिन फिर भी लोग Instagram से लाखों कमा रहे हैं। तो अगर आप भी Instagram पर Reels बनाते हैं और लोगों को पसंद आती हैं, तो आप भी पैसे कमा सकते हैं।
Instagram पर लोग किसी दूसरे के service या product को promote करके earn करते हैं, जिसे sponsorship भी कहते हैं।
अगर आपके Instagram Reels में अच्छा views, likes हैं और आपके account को लाखों लोग follow करते हैं, तो लोग आपको promotion के लिए खुद contact करेंगे।
जितना ज्यादा आपके followers होंगे, उतना ज्यादा आप एक promotion का पैसा चार्ज कर सकते हैं। जैसे, अगर आपके पास 1 million followers हैं, तो आप इसके लिए 50 हजार रुपए चार्ज कर सकते हैं। हालांकि, यह इस पर भी निर्भर करता है कि आपके content की category क्या है।
तो अगर आप Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं reels डालकर, तो आपको focus करना है कि आप ऐसी reels बनाएं जो लोगों को पसंद आएं। फिर पैसा तो आ ही जाएगा।
4. Facebook
Facebook पर आप Reels और Long videos, Youtube की तरह दोनों upload कर सकते हैं और दोनों के जरिये पैसा कमा सकते हैं।
बाकी Platforms (YouTube, Instagram) की तरह ही आपको इस तरीके का वीडियो बनाना है जिससे लोग उसे पसंद करें और बार-बार आपके वीडियो देखना चाहें।
एक चीज़ आपको ध्यान में रखनी है कि आपकी Audience किस तरह की है और उन्हें क्या पसंद आता है, क्योंकि Facebook पर जो Audience है वो बिलकुल अलग है YouTube की Audience से।
Facebook पर आप Reels और Videos को ads के जरिये monetize कर सकते हैं YouTube की तरह, और साथ ही साथ Sponsorship से भी कमा सकते हैं।
5. Linkedin
LinkedIn एक professional platform है जहाँ पर ज्यादातर professionals होते हैं, जिनके पास अलग-अलग skills होते हैं और वे विभिन्न क्षेत्रों (जैसे technology, marketing, finance, healthcare आदि) में काम करते हैं।
LinkedIn पर ज्यादातर content text और graphics के रूप में पोस्ट किया जाता है। अगर आप अपने specific field या skill से संबंधित valuable content बनाते हैं, तो आपका content अधिक लोगों तक पहुँचेगा, जिससे आपके followers और engagement बढ़ेंगे।
जब आपके posts पर अच्छे views आने लगते हैं और followers की संख्या भी बढ़ जाती है, तब आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे Brand Promotion, Affiliate Marketing, या आप अपना खुद का service या product बेच सकते हैं।
Freelancing के जरिये घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
Freelancing में, आपके पास किसी एक field (जैसे Video Editing, Content Writing, Graphics Designing, आदि) में अच्छे skills होते हैं, जिनके जरिए आप दूसरों के लिए स्वतंत्र रूप से काम करते हैं। इसमें आप जितना काम करते हैं, उसी के हिसाब से पैसा कमाते हैं।
उदाहरण के लिए: मान लीजिए आपने किसी का 2 वीडियो edit किया और उससे 1000 रुपये कमाए।
नीचे हमने कुछ popular skills बताए हैं, जिन्हें अगर आप अच्छी तरह से सीख लेते हैं, तो आप उन skills का उपयोग दूसरों के लिए काम करके पैसा कमा सकते हैं।
Clients कैसे ढूंढें:
आपको ऐसे लोग कैसे मिलेंगे, जिन्हें आपकी services की ज़रूरत हो और आप उनसे पैसा कमा सकें? इसके लिए कई तरीके हैं:
- Freelancing Platforms: Fiverr, Freelancer, Truelancer, Upwork, PeoplePerHour जैसी freelancing websites पर आप as a freelancer/seller register कर सकते हैं। यहां आप अपना gig बना सकते हैं और clients से contact कर सकते हैं।
- Facebook Groups: कई skills-specific Facebook groups होते हैं, जहाँ आप join कर सकते हैं। वहां आप अपना काम showcase कर सकते हैं या potential clients को contact कर सकते हैं। लेकिन यहां आपको थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि direct dealing होती है, और कभी-कभी scams का भी खतरा रहता है, जबकि freelancing platforms पर mediator होते हैं।
इसके अलावा और भी कई तरीके हैं जो आपके skills और field पर निर्भर करते हैं।
6. Video Editing
आज के समय में हम सभी काफी समय videos देखने में बिताते हैं, चाहे वो YouTube videos हों या Reels। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि market में videos की कितनी ज़्यादा demand है।
जितनी videos की demand है, उतनी ही video editing की भी demand है। अगर आप अभी के समय में अच्छा video editing सीख लेते हैं, तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Video editing सीखने के लिए आप popular software जैसे Adobe Premiere Pro, Filmora आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Clients ढूँढने के लिए आप कई तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे YouTubers की email निकालकर उन्हें अपनी video editing services ऑफर करना।
इसके अलावा, आप freelancing platforms पर register करके video editing के लिए अपना gig बना सकते हैं और projects हासिल कर सकते हैं।
7. Thumbnail Designer
जितने भी video content वाले platforms होते हैं, वहाँ पर thumbnail का बहुत important role होता है। जैसे, अगर आपको YouTube पर thumbnail अच्छा दिखता है, तो आप उसे click करते हो।
ठीक इसी तरह, Facebook और online courses के लिए भी thumbnail की आवश्यकता होती है।
Professional thumbnail designing सीखने के लिए आप Adobe Photoshop, Canva जैसे software का इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसे आप YouTube पर फ्री में सीख सकते हैं।
जब आप अच्छे से thumbnail designing सीख जाते हैं, तब आप clients को reach out कर सकते हैं। YouTube पर आप YouTubers को email भेज सकते हैं, या freelancing platforms पर as a thumbnail designer register कर सकते हैं।
8. Graphics Designing
अच्छे Graphics Designers की market में huge demand है, इसके अन्दर विभिन्न क्षेत्र हैं जैसे Logo Design, Brand Identity Design, Marketing & Ad Design, UI/UX Design, Packaging Design, Print Design, Graphic Illustration, Data Visualization etc.
ये चीजें सीखने के लिए आपको इन softwares की ज़रूरत पड़ेगी जैसे Figma, Illustrator, XD, Adobe Photoshop, Canva, Sketch, Adobe Spark, Affinity Designer, Indesign etc., जिन्हें आप आसानी से YouTube पर सीख सकते हैं।
कई सारे new business/startup शुरू हो रहे हैं जिनको graphics designer की आवश्यकता है, तो आप उनसे LinkedIn के ज़रिए connect कर सकते हैं या freelancing platforms जैसे 99design, PeoplePerHour, Fiverr से clients ले सकते हैं।
9. Digital Marketing
Digital Marketing के अन्दर कई सारे services आते हैं, जैसे SEO (Search Engine Optimization), SEM (Search Engine Marketing), और Running Ads on YouTube, Instagram, Facebook, LinkedIn, आदि।
SEO में आपको On-Page SEO, Off-Page SEO, और Technical SEO सीखना पड़ेगा, जिसके जरिए आप किसी की website या webpage को Google जैसे search engines पर top position पर rank करा सकते हैं।
SEM में आपको सीखना होता है कि कैसे paid ads चला कर किसी website को top पर rank कराया जा सकता है Google जैसे search engines में।
YouTube, Facebook, Instagram, LinkedIn जैसे platforms पर कैसे paid ads, video, text, और graphics के रूप में चलाए जाते हैं, यह भी आप सीख सकते हैं।
इसके लिए clients आप कई तरीकों से पा सकते हैं, जैसे किसी website के owner को email भेजकर SEO और SEM जैसी services offer कर सकते हैं।
LinkedIn पर आप business/startup founders से संपर्क कर सकते हैं और उनके लिए social media paid ads चलाने के लिए मदद कर सकते हैं।
10. Online Tutoring
अगर आपको पढ़ाना अच्छा लगता है किसी भी field में, जैसे Academic (Math, Physics, Chemistry, Bio, English, Humanities, आदि) या Skills (Soft Skills – Communication Skill, Personality Development, Hard Skills – Programming, Graphics Designing, Interior Designing जैसे हजारों Skills), तो आप ऑनलाइन पढ़ाकर अच्छे पैसे घर बैठे कमा सकते हैं।
ऐसे कई सारे platforms हैं जहां आप पढ़ा सकते हैं, जैसे academic के लिए Chegg.com, Tutor.com और skills सिखाने के लिए Udemy जैसी websites हैं।
आप freelancing platforms जैसे Upwork, Fiverr पर as a tutor gig बना सकते हैं और targeted students को पढ़ा सकते हैं।
11. Content Writing
अगर आप Google के जरिए किसी website पर visit करके किसी topic से संबंधित information पढ़ रहे हैं, तो वो information किसी content writer ने लिखा हुआ है।
तो internet पर जितनी भी websites पर content होता है, वो सारे content writers के द्वारा ही लिखा गया होता है।
अगर आप भी content writing में रुचि रखते हैं, तो आप इसे सिख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
आप bloggers और website owners को email भेज सकते हैं content writing के लिए। Websites आपको Google पर मिल जाएंगी आपके interested topic से संबंधित।
आप LinkedIn और Facebook groups के जरिए भी clients को reach out कर सकते हैं। बाकी freelancing platforms भी हैं।
Online Business से घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
Online Business में आप किसी service या product को sell करते हैं, तो इसमें पहले आपको कुछ investment लग सकता है, जो कि depend करता है आपका business किस तरीके का है।
वहीं ऊपर जो हमने Content Creation और Freelancing की बात की, उसमें काफी कम investment की जरूरत थी। वहां आपको ज्यादा invest अपना समय करना पड़ेगा।
नीचे हमने कुछ online business ideas की बात की है जो सबसे ज्यादा popular हैं।
12. Drop Servicing
Drop Servicing एक ऐसा business model है जिसमें आप किसी दूसरे को services provide करते हैं, लेकिन उस services को पूरा करने के लिए आप किसी freelancer से काम करवाते हैं, यानी कि आप बीच में mediator होते हैं।
उदाहरण:
- आप एक website बनाते हैं जिसमें आप अपने services के बारे में बताते हैं, जैसे कि आप website development services provide करते हैं।
- आप किसी website developers वाले freelancers से connect होते हैं।
- आप अपनी services को promote करते हैं, जिसमें 500 रुपए लगते हैं, ताकि आपको clients मिल सकें जो website development service की तलाश में हैं।
- जब client आपसे contact करता है, तो आप उसके requirements को समझकर उसे एक price/amount charge करते हैं, जैसे 5000 रुपए, और freelancers से वो काम करवाते हैं 3000 रुपए में।
- Project पूरा होने के बाद, आप उस client को deliver कर देते हैं।
इस प्रक्रिया में आपने 1500 रुपए का profit कमाया।माया, ठीक इसी तरीके से आप भी drop servicing कर पैसे कम सकते हैं |
13. Drop Shipping
Drop shipping एक ऐसा business model है जिसमें आप products को सीधे supplier से customer को बेचते हैं, यह भी drop servicing की तरह ही है।
आपके पास किसी भी product का inventory या stock नहीं होता है। जैसे ही आपके online store पर order आता है, वह order details suppliers के पास जाती है और वे customer के address पर भेजते हैं।
उदाहरण:
- आप एक e-commerce website बनाते हैं, जिसे आप आसानी से Shopify, WordPress, BigCommerce जैसे platforms के जरिए बना सकते हैं।
- Website बनने के बाद, आप अपने products को list करते हैं, जैसे Amazon या Flipkart पर।
- इसके बाद, आप अपने e-commerce website के products को promote करते हैं, जिसमें 100 रुपए लगते हैं एक customer को लाने में।
- जब order आता है, तो customer की address की जानकारी supplier को भेज दी जाती है और वह product भेज देता है।
- आप जितना amount supplier से बात किए होते हैं, वही उसे देते हैं, जैसे 700 रुपए।
- जो product आपके e-commerce store में बिकता है, उसे आपने 1200 रुपए में बेचा।
इस तरीके से आपको 400 रुपए का मुनाफा हुआ।
14. E-commerce
E-commerce एक ऐसा business model है जिसमें आप अपने product को किसी customer को online sell करते हैं अपने store से।
इसमें product भी आपका ही होता है, यानि कि आप पहले से किसी supplier या manufacturer से खरीदे हुए होते हैं।
आप अपना E-commerce website बना कर सीधे वहां से बेच सकते हैं और Amazon, Flipkart जैसे e-commerce stores पर अपने product को list कर सकते हैं।
FAQs
1 दिन में 1000 कैसे कमाए?
1 दिन में 1000 कमाने के लिए आपको किसी एक skills को अच्छे से Master करना है और फिर आप उससे Monetize कर इससे भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं |
क्या घर बैठे internet या मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं ?
बिलकुल आप घर बैठे ऑनलाइन internet के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
कितना पैसा कमाया जा सकता है internet से घर बैठे?
इसकी कोई limit नही हैं, ये आपके capability पे निर्भर करता है |