छ.ग. महिला बाल विकास भर्ती 2024 : CG WCD Recruitment 2024 – Apply, Last Date

भारत सरकार महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत महिलाओ की सुरक्षा एवं बचाव के लिए अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” की शुरुआत की हैं |

मिशन शक्ति के अंतर्गत आने वाली क्रियान्वयन एयं संचालय के लिए राज्य स्तर और राजस्तरीय महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र स्थापित है |

राज्य स्तरीय महिला संसाधन हेतु केंद्र के 04 पदों पर एकमुश्त/ सविदा मासिक वेतन पर भर्ती के लिए पत्र आवेदकों से दिनांक 22 जुलाई 2024 तक आवेदन आमंत्रित करता हैं | जिसका आवेदन ऑफलाइन माध्यम से भरा जा रहा है |

cg wcd recruitment

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास 04 पदों में भर्ती Overview

विभाग का नाममहिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़
कुल पद04 पद
Application ModeOffline
Last Date of Application22 July 2024
Download NotificationClick
Official Websitehttp://cgwcd.gov.in & https://cgstate.gov.in/en

महिला बाल विकास भर्ती 2024 Post Details

Post NameNo. of PostSalaryMaximum Age
Gender Expert01₹ 31450 /-45* Year
Research & Training Specialist01₹ 27740 /-45* Year
Account Assistant01₹ 20900 /-35* Year
Office Assistant01₹18420 /-35* Year

CG WCD Bharti 2024 (महत्वपूर्ण दस्तावेज)

  • Aadhar Card
  • Passport Size Photograph
  • 10th Class Marksheet
  • 12th Class Marksheet
  • Graduation marksheet Certificate
  • Post Graduation Marksheet (If Required)
  • Experience Certificate of the Prescribed period

Chhatisgarh Women and Child Development Recruitment 2024 Eligibility Criteria, Qualification

  • आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान जिसमे एम. एस. ऑफिस एवं कंप्यूटर टाइपिंग ( हिंदी/अंग्रेजी ) में कार्य करने की छामता होनी चाहिए |
  • आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2024 की स्तिति में की जाएगी |
  • आवेदक का उम्र 21 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए |

छत्तीसगढ़ विकास भर्ती 2024-25 Application Fee

CategoryFee
General₹ 00 /-
OBC₹ 00 /-
SC/ST₹ 00 /-

छ.ग. महिला एवं बाल विकास विभाग लेखा एवं कार्यालय सहायक संविदा भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें |

CG WCD Bharti 2024 हेतु आवेदन करने के लिए दिए गये Steps को Follow करें |

  • सबसे पहले उपर दिए गए Download Notification पर Click कर आवेदन फॉर्म को Download कर ले |
  • उसके बाद फॉर्म मे मागे हुए सभी जानकारी को अच्छे से भर कर Speed post द्वारा (आयुक्त संचालनालय )महिला एवं बाल विकास विभाग, इंद्रावती भवन, ब्लॉक-01, द्वितीय तल, नवा रायपुर 492002 छत्तीसगढ़ के पते पे भेज दे।

महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया (Selection Process)@cgwcd.gov.in

  • Merit List
  • Interview
  • Skill Test
  • Document Verification

Leave a Comment

Join Now