CG Ration Card New Apply 2024 : छ.ग. खाद्य विभाग राशन कार्ड

आप छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक है और आपका राशन कार्ड नही है तो अब चिंता की कोई बात नही है छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने नया राशन कार्ड बनाना शुरू कर दिया है | अब आप भी नये राशन कार्ड के लिए आवेदन कर 30 दिनों के अन्दर प्राप्त कर सकते हैं |

छत्तीसगढ़ नया राशन कार्ड के लिए आवेदन

CG Ration Card Form Download 2024

विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
राज्यछत्तीसगढ़
लाभार्थीछ.ग. के नागरिक
Download FormClick
Official Websitehttp://khadya.nic.cg.in

छत्तीसगढ़ नया राशन कार्ड के लिए आवेदन कहा से करें |

अगर आप छ.ग. नया राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, निचे दिए गये Steps को Follow करें |

  • सबसे पहले आप खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://fcs.cg.gov.in/ पर Click कर Visit करें |
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति home पेज
  • उस के बाद वहा पर दिए “जनभागीदारी” पर क्लिक कर विजिट करें |
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जनभागीदारी पेज 1
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जायेंगा वहा पर दिए गये “अधिसूचनायें एवं शासन आदेश” के निचे नवीन राशनकार्ड बनने हेतु फॉर्म पर Click कर Print करालें |
  • उसके बाद फॉर्म मे मांगे हुए सारी जानकारी ध्यानपूर्ण पढ़ कर फॉर्भ को भर दें |
  • अब आप आवश्यक दस्तावेज को फॉर्म के साथ पिन कर दें |
  • उसके बाद आप फॉर्म को उचितमूल्य दुकान कार्यालय मे जाकर फॉर्म को जमा कर दें |
  • आपका नवीन राशनकार्ड 30 दिन के अन्दर उचितमूल्य कार्यालय से मिल जायेंगा |

छ.ग. जनभागीदारी नया राशन कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज (Document Required)

  • सभी सदस्यों का आधार कार्ड |
  • परिवार की मुखिया का पासपोर्ट साइज़ फोटो |
  • खाता पासबुक का छायाप्रति |
  • मोबाइल नंबर |
  • आवेदक छत्तीसगढ़ का निवास प्रमाण पत्र |

Ashok Gupta is a Founder & Author of Sarkaricyber.in. He has a 6 years of experience in the field of Researching & Collecting information related to Government schemes, job, exam, result, scholarship etc.

Leave a Comment

Join Now