CG Ration Card Navinikaran (Renewal) 2024

हमारे छत्तीसगढ़ में जब भी सरकार बदलती है तब हमेशा राशन कार्ड का नवनीकरण किया जाता है ताकि राशन कार्ड पर वर्तमान मुख्यमंत्री एवं खाद्य मंत्री का फोटो लगा रहे |

नवनीकरण के दौरान आप चाहे तो राशन कार्ड में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं जैसे कि किस सदस्य का नाम जोड़ना या हटाना |

नवनीकरण के बाद आपको नया राशन कार्ड जारी किया जाता है, अगर आपने अभी तक राशन कार्ड नवनीकरण के लिए आवेदन नही किया है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं |

cg ration card navnikarana

CG Ration Card Navinikaran 2024 Important Date

Important Dates & Links
Renewal Start Date25 जनवरी
Renewal Last Date30 अप्रैल (तक बढ़ा दिया गया था)
Ration Card Renwal App Download Link
Official Link – मोबाइल App से नवनीकरण के लिए Steps
Ration Card Navnikaran App Download from Playstore
राशन कार्ड नवनीकरण फॉर्म डाउनलोड लिंक


छत्तीसगढ़ कार्ड नवनीकरण ऑनलाइन अपने मोबाइल से कैसे करे ?

  • Step1:- सबसे पहले आपको CG Khadya – Janbhagidari App Playstore या official Website से डाउनलोड करना है |
cg khadya janbhagidari app download
  • Step2:- अब आपको तिन option दिखाई देगा जिसमे से आपको “राशन कार्ड नवनीकरण” पे click करना है |
ration card navnikaran option
  • Step3:- आपको यहाँ पे दो option मिलेगा, राशन कार्ड का QR Code Scan करे या राशन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डाले, अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप Scan कर सकते हैं अन्यथा राशन और मोबाइल नंबर जरिये option को Select करे |
ration card renewal by qr code or number
  • Step4:- इसके बाद आपके राशन कार्ड का पूरा जानकारी आजायेगा जैसे कि मुखिया नाम, सदस्य का नाम| आपको निचे में “राशन कार्ड नवनीकरण सहमिति” पे Click करना है |
ration card reneal agreement
  • Step5:- अब आपको “राशन कार्ड नवनीकरण आवेदन करे” पर Click कर देना है |
apply for ration card renewal option

CG Ration Card Renewal ऑफलाइन कैसे करवाए?

अगर आपको ऑफलाइन में अपना राशन कार्ड नवनीकरण करवाना है तो आपको अपने उचित मूल्य दुकान जहा राशन वितरण होता है वहा चले जाना है और आपको डीलर को नवनीकरण के लिए बताना है |

इसके बाद डीलर आपको “राशन कार्ड नवनीकरण” फॉर्म देगा जिसको आपको भरना होगा जैसे की नाम, पता, राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खता नंबर, और सदस्यों का नाम |

फॉर्म जमा करने के साथ साथ आपको आधार कार्ड , बैंक पासबुक और राशन कार्ड की छायाप्रति भी देना होगा |

राशन कार्ड नवनीकरण हुआ है या नही, कैसे check करे ?

अगर आपको Verify करना है कि आपका राशन कार्ड Renewal हुआ है नही तो आप इसे आसानी से check कर सकते हैं, निचे दिए गये Steps को follow करे :-

Step1:- Cg Khadya Janbhagidari App Download कर open करे |

cg khadya janbhagidari app download

Step2:- यहाँ पे आपको दुसरे नंबर पर “राशन कार्ड नवनीकरण की स्थिति जांचे” पर क्लिक करना है |

check ration card renwal status

Step3:- अब आपकों अपना राशन कार्ड नंबर डालना है और “नवनीकरण जांचे” पर Click करना है |

enter ration card number and navnikaran check opti

FAQs

Ration Card Renewal का कितना शुल्क (Fee) है ?

राशन कार्ड नवनीकरण ऑनलाइन या ऑफलाइन करे, निशुल्क है |

राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

CG Khadya – Janbhagidari official App, Playstore से download करे नवनीकरण के लिए |

क्यों राशन कार्ड नवनीकरण करवाना जरुरी है?

राशन कार्ड का नवनीकरण करवाना अनिवार्य है, नही तो हो सकता है कि आपको राशन आबंटित से वंचित कर दिया जाये |

कितने दिन बाद नया राशन कार्ड बन के आजायेगा, नवनीकरण के बाद?

नवनीकरण के बाद कुछ सफ्ताह के अंतर नया राशन कार्ड बनाकर आजयेगा |

नए वाले राशन कार्ड में और पुराने राशन कार्ड में क्या अंतर रहेगा ?

वर्तमान मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री को फोटो रहेगी, अगर आपने कुछ सदस्य जोड़े या घटाए है तो वो Update हो जायेगा राशन में |

Ashok Gupta is a Founder & Author of Sarkaricyber.in. He has a 6 years of experience in the field of Researching & Collecting information related to Government schemes, job, exam, result, scholarship etc.

Leave a Comment

Join Now