CG post matric scholarship 2024 – Apply, Last Date, Login

छत्तीसगढ़ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग राज्य के ST/SC/OBC वर्ग के बच्चो के लिए छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक स्तर पर छात्रवृति योजना राज्य मे  पढ़ रहे छात्रो को अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो सहायता राशि दी जाती है | जिससे वे अपनी आर्थिक जरुरत के साथ शिक्षा अच्छे से ग्रहण कर सके | जो बच्चे छत्तीसगढ़ Post Matrik Scholarship के लिए आवेदन करना चाहते है | वे 30 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते |

CG Post Matrik Scholarship 2024 25 1

Post Matric Scholarship CG Overview

SchemeCG Post Matric Scholarship
StateChhatisgarh
Application ModeOnline
Official Websitehttps://postmatric-scholarship.cg.nic.in/

Post Matric Scholarship Last Date Important Date

ActivityDate
Apply Start
Apply Last30/10/2024

CG Scholarship 2024 Kab Aayega Eligibility Criteria 2024

  • आवेदक के परिवार मे कोई आयकर दाता नही होना चाहिए |
  • आवेदक विद्यार्थी 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए |
  • सभी आवेदक विद्यार्थी ST/SC/OBC वर्ग से होने चाहिए |
  • आवेदक के परिवार मे कोई सरकारी नौकरी वाला नही होना चाहिए |
  • आवेदक विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए |

Post Matric Scholarship CG OBC Required Document 2024

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • खाता पासबुक का फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अंतिम वर्ष की अंकसूची
  • कक्षा 10 वीं, 12वीं का मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर

CG Post Matric Scholarship Amount 2024

CatergoryAmount
OBC (Hostlers)Class-11th Rs.1000/-, Class-12th Rs.1100/-
OBC(Non-Hostellers)Class-11th Rs.600/-, Class-12th Rs.700/-
SC/ST (Hostlers)Rs.3,800/-
SC/ST (Non-Hostellers)Rs.2,250/-

Post Matric Scholarship cg nic in आवेदन कैसे करें |

अगर आप छत्तीसगढ़ Post Matrik Scholarship के लिए ऑनलाइन Apply करना चाहते है, तो निचे दिए गये Steps को Follow करें |

Step:-1. Post Matrik Scholarship New Registration

cg post matrik scholarship home page screenshort
  • उसके बाद आपको “छात्र खंड” के निचे दिए गये अपना पंजीयन करें पर Click कर आपको अपना पंजीयन कर एक Login पासवर्ड बना लें |

Step:-2. Post Matrik Scholarship Portal Login Online Apply For Scholarship

  • आपको पंजीयन के पश्चात Login करना होगा |
cg post matrik scholarship लॉग इन पेज 1 1
  • उसके बाद आपके सामने Post Matrik Scholarship Application Page खुलेंगा वहा पर मांगे हुए सारे दस्तावेज को ध्यानपूर्वक अपलोड कर दें |
  • अब आप सबमिट कर रसीद प्रिंट करा ले |

1.छ.ग. छात्रवृत्ति के लिए कौन से छात्र आवेदन कर सकते हैं?

छ.ग. छात्रवृत्ति के लिए ST/SC/OBC वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र आवेदन कर सकते हैं |

2.छ.ग. छात्रवृत्ति के लिए अंतिम तिथि कब तक हैं?

छ.ग. छात्रवृत्ति के लिए अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 तक हैं |

Ashok Gupta is a Founder & Author of Sarkaricyber.in. He has a 6 years of experience in the field of Researching & Collecting information related to Government schemes, job, exam, result, scholarship etc.

Leave a Comment

Join Now