CG Labour Card Online Registration – छ.ग. लेबर पंजीयन यहा से करें |

छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड योजना राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजनावो में एक महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के सभी वर्ग के मजदूरो को विभिन प्रकार की सहायता प्रदान की जाती हैं |

जैसे की कन्या विवाह के लिए आर्थिक सहायता, छात्रवृति योजना के तहत बच्चो को शिक्षा के छात्रवृति, श्रमिक घर निर्माण आवास योजना का लाभ, मजदूरी मे उपयोग आने वाले वस्तुए खरीदने के लिए सहायता प्रदान करना इत्यादि CG Labour Card Yojana के माध्यम से प्रदान की जाती हैं |

CG LABOUR CARD 2024 1 1

CG Labour Registration online Overview

विभागछत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग
योजना का नामश्रमिक कार्ड योजना
राज्यछत्तीसगढ़
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य के मजदुर नागरिक
Official Websitehttps://cglabour.nic.in/

छ.ग. श्रमिक पंजीयन के लिए कौन आवेदन कर सकता हैं |

यहाँ पर निचे दिए गये निम्न्लिखित वर्ग के मजदुर लेबर कार्ड / श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं :-

  • पुताई करने वाला (पेंटर)
  • लोहार लोहो का कम करने वाला
  • कपडे सिलने वाला दर्जी
  • कपडे धोने वाला धोबी
  • मिटी की वस्तुए बनाने वाला कुम्हार
  • पक्के के मकान बनाने वाला राज मिस्त्री
  • सब्जी बेचने वाला
  • ठेला वाला
  • लकड़ी से बने वस्तुए बनाने वाला बड़ई
  • बगीचे के देख रेख करने वाला माली
  • रिक्शा चलाने वाला
  • मजदुर
  • जूते सिलने वाला मोची
  • नाई
  • खेतो मे कम करने वाले मजदुर
  • इलेक्ट्रीशियन मिस्त्री
  • फल बेचने वाला

छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड पंजीयन के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • खाता बैंक पासबुक
  • नरेगा जॉब कार्ड अगर हो तो
  • आय प्रमाण पत्र (सरपंच द्वारा अगर तहसील द्वारा जारी न हो तो
  • मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण/पैन कार्ड/मार्कशीट)

छत्तीसगढ़ मजदुर कार्ड पंजीयन की स्तिथि कैसे देखे |

अगर आप कार्ड का पंजीयन की स्तिथि देखना चाहते हैं तो निचे दिए गये Steps को Follow करें |

cg श्रमिक कार्ड स्टेटस चेक
  • उसके बाद पंजीयन की स्तिथि पर Click करें |
cg श्रमिक कार्ड स्टेटस चेक enter application number
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहा पर जिला का चयन करें और आवेदन क्रमांक को भर कर खोजे पर Click का आप अपना लेबर कार्ड पंजीयन की स्तिथि देख सकते हैं |

CG Labour Panjiyan Online Apply 2024

अगर आप भी CG Labour Card के लिए पंजीयन ऑनलाइन पंजीयन ( Registration ) करना चाहते हैं तो निचे दिए गये Steps को Follow करें |

  • सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के Official Website https://cglabour.nic.in/ पर Click कर Visit करें |
screenshort of cg labour panjiyan home page
  • अब आपके सामने श्रम विभाग के Home Page खुल जायेंगा, वहा पर CG Labour Card Panjiyan के लिए बहुत सारे वर्ग दिए हैं, आप जिस वर्ग के श्रमिक होंगे उस वर्ग का चयन करें, जैसे की मैं “भवन एवं अन्य सत्रिर्माण” को चयन किया हूँ |
screenshort of cg labour panjiyan registration page
  • उसके बाद छत्तीसगढ़ श्रमिक पंजीयन के लिए दिए गये सर्विस चयन करे मे “सर्विस चुनें श्रमिक पंजीयन” और “आप क्या करना चाहते हैं ? उसमे पंजीयन आवेदन (भवन निर्माण)” को चयन कर आगे बढ़े को Click करें |
screenshort of cg labour panjiyan application form page
  • अब आपके सामने छत्तीसगढ़ श्रमिक पंजीयन आवेदन फॉर्म खुल जायेंगा वहा पर आप अपने सारे जानकारी भर कर आप आपना CG Labour Panjiyan कर सकते हैं |

Leave a Comment

Join Now