CG Rojgar Panjiyan : E Rojgar Samachar online Registration, Renewal कैसे करे ?

हमारे देश मे बहुत से नागरिक ऐसें जो बेरोजगार है जो अपनी पढाई पूरी करके घर मे बैठे है | इस समस्या को हल करने के लिए छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन (Rojgar Panjiyan CG) शुरू किया गया हैं |

रोजगार पंजीयन के (CG Rojgar Panjiyan) माध्यम से शिक्षित बेरोजगार नागरिको को रोजगार एवं नौकरी के लिए पात्र हो जाते हैं | अब बेरोजगार नागरिको को सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी |

अभी तक कुल 1749888 लोगो ने पंजीयन कराया है और कुल 30813 लोगो ने नवीनीकरण (Rojgar Renewal) कराया हैं | और कुल 2408 ने ऐप के माध्यम से पंजीकरण(Registration) किया हैं |

अगर आप ने अभी तक पंजीयन नही कराया (Chhttisgarh Rojgar Panjiyan) है | तो आप छत्तीसगढ़ रोजगार विभाग के Official वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in/ पर जाके पंजीयन (E Rojgar Panjiyan) करा सकते हैं |

cg rojgar panjiyan

E Rojgar Panjiyan CG 2024 Overview Details

विभाग का नामछत्तीसगढ़ रोजगार विभाग
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य के बेरोजगार नागरिक
उद्देश्यबेरोजगार नागरिको को रोजगार प्रदान करना
राज्यछत्तीसगढ़
Rojgar Panjiyan Application ModeOnline / Offline
Online CG Rojgar RenewalClick
LoginClick
CG Rojgar Registration Official Websitehttps://erojgar.cg.gov.in
Download Chhatisgarh Rozgar AppClick

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन के लिए आवश्यक Document

जो भी Documents, CG E Rojgar Panjiyan के लिए Requirement हैं, वो सभी के List निचे दिए गये हैं :-

  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ( मार्कशीट )
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

E Rojgar CG & Renewal Eligibility Criteria

Rojgar Panjiyan CG Online Registration के लिए निम्नलिखित योग्यता मानदंड हैं:-

  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक के पास पहले कोई रोजगार या नौकरी नहीं होना चाहिए |
  • आवेदक के पास रोजगार पंजीयन हेतु सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए |
  • छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार नागरिक ही इस पंजीयन के लिए पात्र होंगे |

Chhattisgarh Rojgar Panjiyan & Renewal Fee ( पंजीयन शुल्क )

निचे हमने बताया है कि आपको रोजगार पंजीयन (CG Rojgar Panjiyan) और नवनीकरण (CG E Rojgar Panjiyan Renewal) के लिए शुल्क नही देना पड़ेगा |

CategoryFee
GeneralNIL
OBCNIL
SC/STNIL

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन (CG Rojgar Panjiyan) online कैसे करें |

CG E Rojgar Panjiyan करने के लिए निचे दिए गये Steps को Follow करें |

  • सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ रोजगार विभाग के Official वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in पर Click कर Visit करें |
  • उसके बाद CG Rojgar Panjiyan विभाग के होम पेज मे दिए Login Menu पर Click करें |
screenshort of cg erojgar panjiyan home page
  • आपके सामने Dropdown Menu खुलेगा उसके अन्दर दिए रोजगार इच्छुक पर Click करें |
screenshort of cg erojgar panjiyan dropdown page 1
  • अब एक नया पेज खुलेगा उस पेज मे दिये “यहाँ रजिस्टर करें” option पर Click करें |
  • नवीन पंजीयन पर Click कर मांगे हुए सभी जानकारी को कर Fill कर अपना पंजीयन कर सकते हैं |
screenshort of cg erojgar panjiyan register page 1

CG Rojgar Panjiyan renewal कैसें करें |

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन नवीनीकरण करने के लिए निचे दिए गये Steps को Follow करें |

  • सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ रोजगार विभाग के Official वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in पर Click कर Visit करें |
  • उसके बाद ऑनलाइन नवीनीकरण कर Click करें |
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहा पर आप पुराना पंजीयन क्रमांक Fill कर विवरण प्राप्त करें पर Click करें |सबसे
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा वहा आप अपने रोजगार पंजीयन को नवीनीकरण कर सकते है |
screenshort of cg erojgar panjiyan renewal page page 1

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन के लाभ

  • छत्तीसगढ़ मे बेरोजगारी का दर कम होगा |
  • राज्य के शिक्षित नागरिको को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे |
  • समय एवं पैसे की बचत होगी और प्रणाली में पारदर्शिता आएगी |
  • राज्य का हर बेरोजगार नागरिक घर बैठे ऑनलाइन पंजीयन करा सकता हैं |
  • अब नागरिको को ऑनलाइन पंजीयन करने के लिए सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नही होगी |

Chhattisgarh Employment Registration के उद्देश्य

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का उद्देश्य बेरोजगारों को रोजगार मिल सके जिससे देश मे बढ़ते बेरोजगारी की समस्या को रोका जा सके |

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन (CG E Rojgar Panjiyan) से राज्य के शिक्षित नागरिको को रोजगार करने का अवसर प्रदान हो सकें |

जिससे राज्य मे बढ़ते बेरोजगारी के दर को रोका जा सके | जो शिक्षित युवा अपने पढाई को पूरा कर रोजगार के तलाश मे दर-दर भटक रहे है उनको रोजगार मिल सके |

CG Rojgar Panjiyan Helpline Number Contact Details

Location AddressIndrawati Bhawan, Block-4, First Floor, Nawa Raipur Atal Nagar
Phone0771-2331342
Websitehttps://erojgar.cg.gov.in
Email[email protected]

E Rojgar.CG.Gov.In Login कैसे करें |

CG Erojgar Panjiyan में login करने के लिए निचे दिए गये Steps को Follow करें |

  • सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ रोजगार विभाग के Official वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in पर Click कर Visit करें |
  • उसके बाद आप Login Menu पर Click कर Erojgar.cg.gov पर लोगिन कर सकते हैं |

FAQs

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन कौन करा सकता हैं ?

छत्तीसगढ़ राज्य के बेरोजगार नागरिक जो रोजगार की तलास मे है |

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन कराने मे कितना शुल्क लगता हैं ?

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन (CG E Rojgar registration) कराने में कोई भी शुल्क नही लगता हैं |

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन कैसें करें ?

आप छत्तीसगढ़ रोजगार (CG Rojgar Panjiyan) विभाग के Official वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in पर जाके पंजीयन कर सकते हैं |

छ.ग. रोजगार पंजीयन नवीकरण कैसे करें ?

आप छत्तीसगढ़ राज्य के रोजगार विभाग के Official Website https://erojgar.cg.gov.in पर जाके आप अपना रोजगार पंजीयन नवीकरण (CG E Rojgar Panjiyan Renewal) कर सकते हैं |

2 thoughts on “CG Rojgar Panjiyan : E Rojgar Samachar online Registration, Renewal कैसे करे ?”

Leave a Comment

Join Now