पिछले साल 1 अप्रैल 2023 से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की गयी थी जिसमे शिक्षित बेरोजगार युवाओ के लिए प्रति माह ₹2500/- रूपये आर्थिक सहायता के रूप मे दिए जाते थे|
इस योजना से लाभ युवाओ को लगभग अप्रैल से नवम्बर माह तक मिला था | इसके बाद सरकार बदलने पर इस योजना से ₹2500/- रूपये लाभार्थी युवाओ को मिलना बंद हो गया है|
वर्तमान में सरकार द्वारा इस योजना से सम्बंधित कोई Update नही है | ओपचारिक तरीके से इस योजना का बंद नही किया गया है|
हालांकि अभी भी ऑनलाइन Website के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया चालू है जिसे official वेबसाइट – https://berojgaribhatta.cg.nic.in/ पर जाकर भरा जा सकता है|
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना से सम्बंधित
विभाग का नाम | कौशल विकास, तकनिकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग |
---|---|
योजना का नाम | बेरोजगारी भत्ता योजना |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा |
बेरोजगारी भत्ता राशि प्रति माह | ₹2500/- |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
Berojgari Bhatta Yojana Official Website | https://berojgaribhatta.cg.nic.in/ |
बेरोजगारी भत्ता छत्तीसगढ़ के लिए कोन पात्र था?
- आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए |
- आवेदक का उम्र 01 अप्रैल को आयु 18 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम होना चाहिए |
- आवेदक कम से कम कक्षा 12 वीं उतीर्ण होना चाहिए |
- आवेदक का वार्षिक आय रूपये 2,50,000/- से अधिक नही होना चाहिए |
- आवेदक के पास 01 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन होना चाहिए |
छ.ग. बेरोजगारी भत्ता के लिए कोन अपात्र था?
- बेरोजगारी भता के लिए एक परिवार से केवल एक ही लोग आवेदन कर सकते हैं |
- आवेदक के परिवार से कोई भी सरकारी नौकरी वाला नही होना चाहिए |
- आवेदक के परिवार मे कोई आयकर दाता नही होना चाहिए |
- आवेदक या उसके परिवार में कोई 10,000 रूपये मासिक या उससे अधिक के पेंशन भोगी नही होना चाहिए |
- आवेदक पूर्व और वर्तमान मंत्रीं, विधानसभा सदस्य, महापौर, नगरीय निकाय, जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार से नही होना चाहिए |
- आवेदक के परिवार से कोई इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टड एकाउंटेंट आदि पेशेवर नही होने चाहिए |
Chhatisgarh Berojgari Bhatta के लिए Document क्या चाहिए?
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड न हो तो आधार कार्ड अनिवार्य
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता जानकारी
- रोजगार पंजीयन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
CG बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 कैसे कर सकते हैं?
जैसा की हमने बताया आपको वर्तमान में इस योजना से लाभ मिलना बंद हो गया है | परंतु आप फिर भी बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करना चाहते है, तो हमारे द्वारा बताये गये Steps को Follow कर सकते हैं :-
Step 1:- बेरोजगारी भत्ता योजना नया खाता बनाए
- सबसे पहले आप बेरोगारी भत्ता के वेबसाइट https://berojgaribhatta.cg.nic.in/ पर Click कर Visit करें |
- उसके बाद बेरोजगारी भत्ता के होम पेज के अन्दर दिए गये “नया खाता बनाए” Option पर Click करे |
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर ओ.टी.पी. भेजे पर क्लिक कर दे |
- अब आप आपना सही ओ.टी.पी. ईमेल आईडी डाल कर एक नया पासवर्ड बना लें |
Step 2 :- Berojgari bhatta.cg.nic.in login करे
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल कर दिए गए Captcha को Fill कर लॉग इन पर क्लिक कर लॉग इन कर ले |
Step 3:- Form भरे
- Login के बाद “आवेदन करे” option पर Click करे|
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा वहा आप अपने सारे Details और दस्तावेज को ध्यानपूर्वक अपलोड कर कर दे |
- उसके बाद आप अपना फॉर्म को सबमिट कर दे |
cgemployment.gov.in berojgari bhatta Selection Process क्या था ?
- सबसे पहले आवेदक उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा |
- उसके बाद साक्षात्कार मे आवेदक को अपनी शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आयु प्रमाण पत्र इत्यादि प्रस्तुत करने होंगे |
- उसके बाद आवेदक का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा |
- आवेदक की पात्रता की जाच की जायेगी,पात्रता की शर्ते सही पायी जाने पर उम्मीदवार को इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
छ.ग. बेरोजगारी भत्ता योजना संपर्क सूत्र (Contact Details)
Location Address | रोजगार संचालनालय, प्रथम तल, ब्लॉक-4, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ |
Phone | +0771 222 1039 |
[email protected] | |
Website | https://berojgaribhatta.cg.nic.in/ |
FAQs
1.छ.ग. बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत कितना पैसा मिलता था ?
छ.ग. बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत ₹2500/- प्रति माह दिए जाते हैं |
2.छ.ग. बेरोजगारी भत्ता के लिए फॉर्म कैसे करें ?
छ.ग. बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से छ.ग. बेरोजगारी भत्ता योजना के अधिकारिक वेबसाइट https://berojgaribhatta.cg.nic.in/ पर जाकर कर सकते हैं |
3.छ.ग. बेरोजगारी भत्ता आवेदन के लिए कितना शुल्क लगेगा ?
छ.ग. बेरोजगारी भत्ता आवेदन के लिए कुछ भी शुल्क नही लगेगा |