CG Berojgari bhatta Yojana 2024 – New Update, जाने पैसा मिलेगा या नही?

पिछले साल 1 अप्रैल 2023 से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की गयी थी जिसमे शिक्षित बेरोजगार युवाओ के लिए प्रति माह ₹2500/- रूपये आर्थिक सहायता के रूप मे दिए जाते थे|

इस योजना से लाभ युवाओ को लगभग अप्रैल से नवम्बर माह तक मिला था | इसके बाद सरकार बदलने पर इस योजना से ₹2500/- रूपये लाभार्थी युवाओ को मिलना बंद हो गया है|

वर्तमान में सरकार द्वारा इस योजना से सम्बंधित कोई Update नही है | ओपचारिक तरीके से इस योजना का बंद नही किया गया है|

हालांकि अभी भी ऑनलाइन Website के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया चालू है जिसे official वेबसाइट – https://berojgaribhatta.cg.nic.in/ पर जाकर भरा जा सकता है|

chhattisgarh berojgari bhatta yojana

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना से सम्बंधित

विभाग का नामकौशल विकास, तकनिकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग
योजना का नामबेरोजगारी भत्ता योजना
राज्यछत्तीसगढ़
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा
बेरोजगारी भत्ता राशि प्रति माह ₹2500/-
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
Berojgari Bhatta Yojana Official Websitehttps://berojgaribhatta.cg.nic.in/

बेरोजगारी भत्ता छत्तीसगढ़ के लिए कोन पात्र था?

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक का उम्र 01 अप्रैल को आयु 18 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम होना चाहिए |
  • आवेदक कम से कम कक्षा 12 वीं उतीर्ण होना चाहिए |
  • आवेदक का वार्षिक आय रूपये 2,50,000/- से अधिक नही होना चाहिए |
  • आवेदक के पास 01 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन होना चाहिए |

छ.ग. बेरोजगारी भत्ता के लिए कोन अपात्र था?

  • बेरोजगारी भता के लिए एक परिवार से केवल एक ही लोग आवेदन कर सकते हैं |
  • आवेदक के परिवार से कोई भी सरकारी नौकरी वाला नही होना चाहिए |
  • आवेदक के परिवार मे कोई आयकर दाता नही होना चाहिए |
  • आवेदक या उसके परिवार में कोई 10,000 रूपये मासिक या उससे अधिक के पेंशन भोगी नही होना चाहिए |
  • आवेदक पूर्व और वर्तमान मंत्रीं, विधानसभा सदस्य, महापौर, नगरीय निकाय, जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार से नही होना चाहिए |
  • आवेदक के परिवार से कोई इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टड एकाउंटेंट आदि पेशेवर नही होने चाहिए |

Chhatisgarh Berojgari Bhatta के लिए Document क्या चाहिए?

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड न हो तो आधार कार्ड अनिवार्य
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता जानकारी
  • रोजगार पंजीयन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो

CG बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 कैसे कर सकते हैं?

जैसा की हमने बताया आपको वर्तमान में इस योजना से लाभ मिलना बंद हो गया है | परंतु आप फिर भी बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करना चाहते है, तो हमारे द्वारा बताये गये Steps को Follow कर सकते हैं :-

Step 1:- बेरोजगारी भत्ता योजना नया खाता बनाए

  • सबसे पहले आप बेरोगारी भत्ता के वेबसाइट https://berojgaribhatta.cg.nic.in/ पर Click कर Visit करें |
screenshort of बेरोजगारी भत्ता home पेज
  • उसके बाद बेरोजगारी भत्ता के होम पेज के अन्दर दिए गये “नया खाता बनाए” Option पर Click करे |
screenshort of बेरोजगारी भत्ता नया खता बनाए
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर ओ.टी.पी. भेजे पर क्लिक कर दे |
  • अब आप आपना सही ओ.टी.पी. ईमेल आईडी डाल कर एक नया पासवर्ड बना लें |

Step 2 :- Berojgari bhatta.cg.nic.in login करे

screenshort of बेरोजगारी भत्ता home पेज login 1
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल कर दिए गए Captcha को Fill कर लॉग इन पर क्लिक कर लॉग इन कर ले |

Step 3:- Form भरे

  • Login के बाद “आवेदन करे” option पर Click करे|
aPPLY BEROJGARI BHATA
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा वहा आप अपने सारे Details और दस्तावेज को ध्यानपूर्वक अपलोड कर कर दे |
BEROJGARI BHATA FORM FILLING
  • उसके बाद आप अपना फॉर्म को सबमिट कर दे |
submit form

cgemployment.gov.in berojgari bhatta Selection Process क्या था ?

  • सबसे पहले आवेदक उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा |
  • उसके बाद साक्षात्कार मे आवेदक को अपनी शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आयु प्रमाण पत्र इत्यादि प्रस्तुत करने होंगे |
  • उसके बाद आवेदक का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा |
  • आवेदक की पात्रता की जाच की जायेगी,पात्रता की शर्ते सही पायी जाने पर उम्मीदवार को इस योजना का लाभ दिया जायेगा |

छ.ग. बेरोजगारी भत्ता योजना संपर्क सूत्र (Contact Details)

Location Addressरोजगार संचालनालय, प्रथम तल, ब्लॉक-4, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, छत्तीसगढ़
Phone +0771 222 1039
Email[email protected]
Websitehttps://berojgaribhatta.cg.nic.in/

FAQs

1.छ.ग. बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत कितना पैसा मिलता था ?

छ.ग. बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत ₹2500/- प्रति माह दिए जाते हैं |

2.छ.ग. बेरोजगारी भत्ता के लिए फॉर्म कैसे करें ?

छ.ग. बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से छ.ग. बेरोजगारी भत्ता योजना के अधिकारिक वेबसाइट https://berojgaribhatta.cg.nic.in/ पर जाकर कर सकते हैं |

3.छ.ग. बेरोजगारी भत्ता आवेदन के लिए कितना शुल्क लगेगा ?

छ.ग. बेरोजगारी भत्ता आवेदन के लिए कुछ भी शुल्क नही लगेगा |

Leave a Comment

Join Now