Bilaspur Peon Chaukidar Vacancy 2025 – बिलासपुर मे भृत्य, चौकीदार भर्ती |

कार्यालय अस्पताल अधीक्षक, राज्य मानसिक चिकित्सालय बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत भृत्य एवं चौकीदार के कुल 06 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती स्थायी निवासीय छत्तीसगढ़ के पात्र अभ्यर्थियों के लिए है और आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर केवल रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय अस्पताल अधीक्षक, राज्य मानसिक चिकित्सालय, सेंधरी, बिलासपुर (छ.ग.) में 15 अप्रैल 2025 से 29 अप्रैल 2025 तक कार्यालयीन समय (सायं 5:30 बजे तक) में भेजना होगा। सीधे अथवा सामान्य डाक से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Bilaspur Peon Chaukidar Vacancy 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bilaspur Peon Chaukidar Bharti 2025 Overview

संस्था का नामकार्यालय अस्पताल अधीक्षक राज्य मानसिक चिकित्सालय बिलासपुर (छ.ग.)
पद का नामभृत्य, चौकीदार
कुल पद06 पद
नौकरी स्थानबिलासपुर, छत्तीसगढ़
Age LimitMin.18 Year, Max.35 Year
Application ModeOffline
Last Date of Application29 April 2025
Download NotificationClick Here
Download Application FormClick Here
Official Websitehttps://bilaspur.gov.in/

Bilaspur Peon Chaukidar Bharti 2025 Important Date

ActivityDate
Application Start15/04/2025
Application Last29/04/2025

Bilaspur Peon Chaukidar Recruitment 2025 Post Details, Qualification

पदनामवेतनमान / लेवलविहित शैक्षणिक अर्हताएं
मृत्य₹4750–7440 ग्रेड वेतनमान्यता प्राप्त मण्डल/संस्था से कक्षा 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
चौकीदार₹1300 लेवल (1)मान्यता प्राप्त मण्डल/संस्था से कक्षा 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

कार्यालय अस्पताल अधीक्षक राज्य मानसिक चिकित्सालय बिलासपुर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

CategoryFee
General₹ 00 /-
OBC₹ 00 /-
SC/ST₹ 00 /-

बिलासपुर मे भृत्य, चौकीदार भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें |

स्वास्थ्य सेवाएं संचालनालय, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों जैसे भृत्य और चौकीदार की सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। यह भर्ती राज्य मानसिक चिकित्सालय, सेंधरी, बिलासपुर के लिए की जा रही है।

आवेदन प्रक्रिया:

  • पात्रता – केवल छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन की विधि – आवेदन पत्र केवल रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
  • डाक द्वारा आवेदन भेजने की अंतिम तिथि
  • शुरू: 15.04.2025
  • अंतिम तिथि: 29.04.2025 (सायं 5:30 बजे तक)
  • नोट – सीधे या सामान्य डाक से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • पता – आवेदन पत्र संबंधित अधोस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय, राज्य मानसिक चिकित्सालय, सेंधरी, बिलासपुर में भेजना होगा।

Bilaspur Peon Chaukidar Recruitment 2025 – चयन प्रक्रिया

बिलासपुर भृत्य एवं चौकीदार भर्ती 2025 के लिए चयन प्रावीण्यता सूची (Merit List) के आधार पर किया जाएगा। कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। प्रावीण्यता सूची निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर तैयार की जाएगी:

  1. शैक्षणिक योग्यता:
    8वीं कक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 85% अंकों में रूपांतरण किया जाएगा।
  2. अनुभव अंक (अधिकतम 15 अंक):
    छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत उम्मीदवारों को उनके अनुभव के आधार पर प्रति वर्ष 3 अंक, अधिकतम 5 वर्षों के लिए 15 अंक तक दिए जाएंगे। अनुभव उसी पद का होना चाहिए जिसके लिए आवेदन किया गया है।
  3. कोविड-19 सेवा बोनस (10 अंक):
    कोरोना महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य संस्थाओं में नियुक्त और लगातार 6 माह सेवा देने वाले उम्मीदवारों को 10 बोनस अंक दिए जाएंगे। इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित सेवा प्रमाण पत्र अनिवार्य है, जिसमें जावक क्रमांक और दिनांक दर्ज हो।

Note: अनुभव और कोविड बोनस दोनों को जोड़कर अधिकतम 15 अंक ही दिए जाएंगे। यदि कोई उम्मीदवार दोनों के लिए पात्र है, तो कोई एक ही अंक (15 या 10) मान्य होगा।

अंततः:
शैक्षणिक अंक (85) + अनुभव / कोविड अंक (अधिकतम 15) = 100 अंकों की प्रावीण्यता सूची तैयार की जाएगी, और उसी के आधार पर चयन समिति चयन करेगी।

Leave a Comment

Join Now