प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास उसका स्वयं का घर हो। हमारे देश में कई लोग झोपड़ी के नीचे या पेड़-पौधों के नीचे अपना जीवन यापन करते हैं।
इन सभी समस्याओं को देखते हुए, भारत सरकार ने “प्रधान मंत्री आवास योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के तहत बेघरों को घर प्रदान किए जाते हैं।
इस योजना की शुरुआत वर्ष 1985 में की गई थी, जिसे पहले इंदिरा आवास योजना के नाम से जाना जाता था। वर्ष 2015 में इसका नाम बदलकर “प्रधान मंत्री आवास योजना” कर दिया गया।
अब तक कुल 2,61,50,173 आवास पूरे किए जा चुके हैं। 2,94,71,309 कार्य स्वीकृत किए गए हैं और 3,24,21,488 लोगों ने पंजीकरण कराया है।
यदि आपका घर अभी तक नहीं बन पाया है या निर्माण शुरू नहीं हुआ है, तो आपको अपना नाम सूची में देखना चाहिए, जिससे आपको समझ आ जाएगा कि आने वाली नई सूची में आपका नाम होगा या नहीं।
यदि सूची में आपका नाम नहीं है, तो आपको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना होगा।
Pradhan Mantri Awas yojana में अपना नाम कैसे चेक करें?
अगर आप भी इस योजना मे घर के लिए आवेदन किया है तो निचे दिए गये Steps को Follow करें :-
- सबसे पहले आप official वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx पर visit करे, या आप चाहे तो इस link को click करके भी Visit कर सकते हैं |
- “Menu Bar” को click करें |
- अब आप “Awaassoft” पर click करें |
- उसके निचे दिए गये “Report” के option पर click करें |
- उसके बाद दिए गये (H) social Audit Reports के निचे (1.Beneficiary details for verification ) option पर click करे |
- उसके बाद खुले हुए MIS Report के निचे दिए गये selection filters मे दिए गये States, Districts, Block, Village, Year, Pradhan mantri awas yojna Gramin का select करें |
- उसके बाद दिए हुए Captcha को Fill करके दिए हुए submit option click कर दे |
- अब आपको आपका नाम प्रधान मंत्री आवास योजना List में दिखाई दे देगा |
Pradhan Mantri Awas yojana payment status, application status कैसे चेक करे ?
अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत जानना चाहते हैं कि अब तक कितनी राशि बैंकों में आ चुकी है और अन्य जानकारी इससे सम्बंधित तो आप निचे दिए गये Steps को Follow करे :-
- सबसे पहले आप प्रधान मंत्री आवास योजना के official वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx पर visit करे या आप link को click करे |
- उसके बाद Main menu पर click करे |
- वह पर दिए गये Stakeholders के option पर click करे |
- उसके बाद एक Dropdown Menu खुलेगा उसके अन्दर दिए गये IAY/PMAYG Beneficiary पर click करे |
- वहा पर एक नया page खुलेगा जहा आप Registration Number Fill करने के बाद Submit के option पर click करे |
- वहा पर आप अपना Application status या Payment Details देख सकते है |
Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के तहत पात्रता निर्धारित करने के लिए निम्नलिखित मानदंड हैं:-
- जिन परिवारों के पास एक ,दो या एक भी Room है या फिर कच्ची के घर है|
- आवेदक के पास कोई भी पहले से पक्के का मकान नही होना चाहिए |
- इसमें व्यक्ति का उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए |
- आवेदक भारत का मूल नागरिक होना चाहिए |
- आवेदक के पास BPL राशन कार्ड होना चाहिए |
FAQs
प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट कब आएगी?
प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट का समय अभी जारी नही हुआ है | हालाँकि, आप आने वाली सूचि में अपना नाम देख सकते हैं|
आवास योजना में किसका किसका नाम है?
अगर आप प्रधान मंत्री आवास योजन का सूचि देखना चाहते है तो आप PMAYG के Official website पर देख सकते हैं |
Very useful for us 💯💯