CG Forest Driver Recruitment 2024 : छत्तीसगढ़ वन विभाग ड्राईवर भर्ती – Apply Online, Last Date

CG Forest Driver Bharti 2024: छत्तीसगढ़ राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने उम्मीदवारों के लिए भारी वाहन चालक / ट्रक चालक / ट्रेक्टर चालक के 77 पद एवं हल्का वाहन चालक के 67 पदों पर सीधी भर्ती निकाली हैं |

जिन अभ्यर्थी आवेदन नही भर पाए थे या आवेदन में त्रुटी के कारण आवेदन अमान्य किया गया था, उन्हें एक और अवसर प्रदान करते हुए, सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र, दिनांक 12 जून 2024 से दिनांक 01 जुलाई रात्रि 11:59 बजे तक आमंत्रित कियें जाते हैं |

भर्ती प्रक्रिया के नियम /शर्ते, रिक्त पदों का विवरण एवं अन्य जानकारी Official Website https://forest.cg.gov.in/ में पुनः उपलब्ध कराया गया हैं | जिन अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन पत्र भर चुके हैं एवं जिनके नाम पात्र सूचि में हैं उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी |

featured image for forest driver recruitment

CG Van Vibhag Driver Bharti 2024 Overview

विभाग का नामछत्तीसगढ़ राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
पद का नामवाहन चालक
कुल पद144 पद
Application Date12/07/2024 – 01/08/2024
Application ModeOnline
Salary₹5200 – ₹20200 /-
New Notification Click
हल्का वाहन चालक भर्ती पात्र – अपात्र सूचिClick
भारी वाहन चालक भर्ती पात्र – अपात्र सूचिClick
Official Websitehttps://forest.cg.gov.in/

Chhatisgarh Forest Diver Bharti 2024 Eligibility Criteria, Qualification

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक का उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए |
  • आवेदक को कम से कम दो साल का Driving Experience होना चाहिए |
  • आवेदक के नाम पर किसी भी प्रकार का अपराधिक मामला नही होना चाहिए |
  • आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 8 वीं पास होना चाहिए |
  • आवेदक का स्वास्थ तथा आचरण अच्छा होना चाहिए |

CG Forest Driver Bharti 2024 Important Date ( महत्वपूर्ण तिथि )

ActivityImportant Dates
Notification Date10/06/2024
Application Start Date12/06/2024
Application Last Date01/07/2024

CG Forest Driver Vacancy 2024 Detail

Post NameTotal Post
हल्का वाहन चालक भर्ती67
भारी वाहन चालक भर्ती77

CG Forest Driver Recruitment 2024 Application Fee

CategoryFee
General₹350/-
OBC₹350/-
SC/ST₹250/-

Document Required For CG Forest Driver Bharti 2024

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • कक्षा 8वीं का का मार्कशीट
  • जाती प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

CG Forest Driver Bharti 2024 Online Apply कैसे करें |

CG Forest Driver Bharti Online Form Apply करने के लिए निचे दिए गये Steps को Follow करें |

  • सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के Official वेबसाइट https://forest.cg.gov.in/ पर Click कर Visit करें |
  • उसके बाद वहा पर निचे दिए गये Light Vehicle Recruitment – 2023/ Heavy Vehicle Recruitment – 2023 पर क्लिक करें |
screenshort of forest driver bharti 2024 home page 1
  • आपके सामने एक नया Page खुलेगा जहा आप Register पर Click करें |
screenshort of forest driver bharti 2024 register page
  • उसके बाद निचे दिए सभी जानकारी को Fill कर एक नया Password बना लें |
  • उसके बाद लॉग इन कर सभी जरुरी दस्तावेज को “Upload” कर दे |
  • Submit कर आवेदन का Print Out अपने पास रख लें |
screenshort of forest driver bharti 2024 registe rinside page 1

CG Forest Driver Bharti 2024 Selection Process ( चयन प्रक्रिया )

  • सबसे पहले आपको Written Exam देना पड़ेगा |
  • उसके बाद आपको Driving Test के लिए बुलाया जायेगा जिसमे आपको वाहन को अच्छे से चला कर दिखाना पड़ेगा |
  • उसके बाद पुरुष आवेदक को 2 घंटे मे 15 K.M और महिला आवेदक को 2 घंटे में 8K.M. चला कर पैदल चालन परीक्षा लिया जायेगा |
  • फिर चयन सूचि तैयार किया जायेगा |
  • अंतिम मे दस्तावेज सत्यापन कर आपको पोस्टिंग दी जाएगी |

Leave a Comment

Join Now